HEADLINES

केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की

चेन्नई (तमिलनाडु), 22 मार्च (Udaipur Kiran) । शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पूरे राजनीतिक जगत में चर्चा है। इसे लेकर विपक्षी दल के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाया। विजयन का कहना है कि ‘ऐसे समय में यह गिरफ्तारी हुई जब आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बोलने वाले सभी लोगों को जेल में डालना किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। यह बेहद निंदनीय है, जिसके विरोध की जरूरत है।’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि केवल विपक्ष ही जांच या गिरफ्तारी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आसन्न हार के डर से भाजपा सरकार हेमंत सोरेन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके अपनी हताशा को प्रकट किया है। भाजपा को लोगों के क्रोध के लिए तैयार रहना चाहिए।

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ आर. बी. चौधरी

Most Popular

To Top