CRIME

बिजलीघर में फाल्ट अटेंड करते हुए संविदाकर्मी की मौत, आक्रोशित परिजनों का हंगामा

बिजलीघर में फाल्ट अटेंड करते हुए संविदाकर्मी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा
बिजलीघर में फाल्ट अटेंड करते हुए संविदाकर्मी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा
बिजलीघर में फाल्ट अटेंड करते हुए संविदाकर्मी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा
बिजलीघर में फाल्ट अटेंड करते हुए संविदाकर्मी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा
बिजलीघर में फाल्ट अटेंड करते हुए संविदाकर्मी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा

मुरादाबाद, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शनिवार शाम फाल्ट अटेंड करते हुए संविदाकर्मी की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने विवेकानंद बिजलीघर का घेराव कर हंगामा किया। मृतक के परिजनों को संभालने के लिए पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद से पूरे गांव में गमगीन माहौल है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम सेरुआ निवासी संजीव कुमार (35 वर्ष) पुत्र फूल सिंह पंद्रह वर्षों से बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहा था। परिवार में पत्नी बबली और दो बेटियां खुशी, महक समेत एक बेटा कृष्णा है। भतीजे मोनू के मुताबिक संजीव नगर क्षेत्र में वेव ग्रीन बिजलीघर में तैनात था। शनिवार की शाम लगभग 4 बजे विवेकानंद बिजलीघर की लाइन में फाल्ट होने की सूचना आई। जिसके बाद जेई शिव कुमार मौर्य ने संजीव को फॉल्ट अटेंड करने को कहा। फॉल्ट सही करने के दौरान आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे संजीव को करंट लग गया। कांठ रोड स्थित अस्पताल में लेकर जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन विवेकानंद बिजलीघर पर एकत्रित हो गए। स्थिति काबू से बाहर जाते देख विभागीय अधिकारियों ने पुलिसबल को सूचना दी। आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग की, जिसपर अधिकारियों ने हामी भरी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। (Udaipur Kiran) जायसवाल/प्रभात

Most Popular

To Top