CRIME

प्रसिद्ध शराब कारोबारी रहे पोंटी के बेटे मोंटी चड्ढा पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज

प्रसिद्ध शराब कारोबारी रहे पोंटी के बेटे मोंटी चड्‌ढा पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज
प्रसिद्ध शराब कारोबारी रहे पोंटी के बेटे मोंटी चड्‌ढा पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज
प्रसिद्ध शराब कारोबारी रहे पोंटी के बेटे मोंटी चड्‌ढा पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज
प्रसिद्ध शराब कारोबारी रहे पोंटी के बेटे मोंटी चड्‌ढा पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज
प्रसिद्ध शराब कारोबारी रहे पोंटी के बेटे मोंटी चड्‌ढा पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध शराब कारोबारी रहे स्व. पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा के खिलाफ उनके सगे चाचा गुरजीत सिंह चड्ढा ने थाना गलशहीद में धमकी देने का आरोप लगाया। थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपित मोंटी चड्ढा के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

थाना सिविल लाइंस निवासी गुरजीत सिंह चड्ढा शराब कारोबारी रहे स्व. पोंटी चड्ढा के छोटे भाई हैं। पौंटी चड्ढा की हत्या के बाद से परिवार में कारोबार बंट गया है। गुरजीत सिंह चड्ढा ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 26 सितंबर 2023 की शाम करीब पांच बजे वह गलशहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड पर स्थित चड्ढा पैलेस के अपने कार्यालय में बैठे थे। आरोप लगाया कि उसी दौरान पोंटी चड्ढा के बेटे मौटी चड्ढा ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से वाट्सएप कॉल की। आरोप है कि मोंटी चड्ढा ने गुरजीत सिंह चड्ढा और उनके परिवार वालों को झूठे मुकदमों में फंसाकर पुलिस और कोर्ट से परेशान कराने की धमकी दी। गुरजीत चड्ढा के अनुसार फोन कांफ्रेंसिंग पर मोंटी की मां लवली की आवाज भी आ रही थी। आरोप लगाया कि मोंटी ने धमकी में यह भी कहा है कि अगर मेरी बहनों को कोई पत्र भेजा तो आपको और आपके परिवार को झूठे और फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा। गुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि दबंग आरोपियों से उन्हें और उनके परिवार वालों को जान माल का खतरा बताया।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि इस मामले में गलशहीद थाना पुलिस ने आरोपित मोटी चड्ढा के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत धमकी देने का केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) जायसवाल/प्रभात

Most Popular

To Top