Uttrakhand

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध धन उगाही का लगाया आरोप, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार, 10 मई (Udaipur Kiran) । ग्रीन कार्ड बनाए जाने के नाम पर एआरटीओ कार्यालय पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्व विख्यात चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के साथ इस प्रकार का भ्रष्टाचार प्रदेश को बदनाम करने वाला है।

रुड़की तहसील स्थित कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, जो कि हिंदू धर्म की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है और सनातन को बढ़ावा देने वाली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि चारधाम जाने वाली टैक्सियों के चालक-संचालकों से ग्रीन कार्ड बनाए जाने के नाम पर तय राशि से तीन गुना और चार गुना ज्यादा रुपयों की वसूली एजेंटों के माध्यम से की जा रही है।

प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने आरोप लगाया कि फिटनेस और जीपीएस के नाम पर टैक्सी चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन कृत्यों से प्रदेश की छवि देश और विदेश में धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की संपूर्ण जांच हो और इस प्रकार के कृत्य में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों पर कारवाई की जाए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ एल्विन रोक्सी को अपने कार्यालय में तलब किया। साथ ही कहा कि संबंधित वीडियो आने के बाद व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है। मामले में जांच भी की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रजनीकांत

Most Popular

To Top