Haryana

विफलताओं को सुधारने के नाम पर वोट मांग रहे मुख्यमंत्री : सचिन जैन

आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन

कम भीड़ का ठीकरा विधायक ने सीएम के समय पर आने पर फोड़ा

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी में परिवारवाद की झलक

हिसार, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा है कि मुख्यमंत्री का हांसी में चुनावी द्वारा पूरी तरह फेल रहा जिसकी बानगी स्थानीय विधायक विनोद भयाना द्वारा भीड़ कम होने पर उनका समय से आना बताया गया। उन्होंने कहा कि हांसी में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली में जुटी भीड़ बताती है कि आगामी चुनाव में जनता वोट से भारतीय जनता पार्टी को चोट करेगी, न केवल लोकसभा अपितु पूरे प्रदेश में यही हाल भारतीय जनता पार्टी का होगा और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी

सचिन जैन ने शनिवार को हांसी में हुई भाजपा की विजय संकल्प रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने रैली से दूरी बनाकर भाजपा के प्रति अपना रोष दर्शा दिया है। उन्होंने कहा कि रैली में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बाकी दलों पर तो परिवारवादी होने का आरोप लगाया परंतु वह जनता को यह बताना भूल गए की उनके स्वयं के लोकसभा प्रत्याशी जो की हिसार में बाहरी होने के साथ-साथ परिवारवाद का भी उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पूर्व में विरासत में मिली विफलताओं के को सुधारने के नाम पर वोट मांग रहे हैं जिसका उदाहरण रहा कि उन्होंने कहा कि उन्होंने डीयूएलबी के अधिकारियों को चार जून के बाद प्रोपर्टी आईडी को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं ताकि जनता को प्रोपर्टी ठीक करवाने के लिए कतार में न लगना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि बीते पांच साल वे भी हरियाणा से लोकसभा सांसद रहे हैं, क्या तब उन्हें यह नजर नहीं आया था कि लोगों को अपनी ही प्रोपर्टी ठीक करवाने के लिए कतार में लगना पड़ रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का मजबूती से बखान कर रहे थे की उनकी सरकार लोगों को मुफ्त इलाज की गारंटी दे रही है जबकि आज पूरे प्रदेश को पता है कि लगभग 300 करोड रुपए का बकाया अस्पतालों का ना दिए जाने के कारण अस्पतालों ने योजना के तहत इलाज बंद किया हुआ है।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top