Madhya Pradesh

छतरपुर:संगम सेवालय ने महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान

छतरपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । संगम सेवालय के द्वारा महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को समाज सेवा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रभा वैद्य जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में डॉ स्वेता गर्ग,भावना अग्रवाल, मरजीना बानो,सुधा द्विवेदी, सुनीता प्रजापति का सम्मान किया गया। डॉ स्वेता गर्ग ने हाल ही में ब्लड टेस्टिंग का विश्व रिकार्ड बनाया है जबकि भावना अग्रवाल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेचुरल प्रोडक्ट का निर्माण कर रही हैं। मरजीना बानो,और सुधा द्विवेदी गौसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और सुनीता प्रजापति शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन अंजू अवस्थी और आभार नीलम पांडेय ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विपिन अवस्थी के एन सोमन,प्रमोद खरे,देवकीनंदन साहू ,दीपू चतुर्वेदी, प्रकाश जैन, नीरज दीक्षित, सुनीता पथौरिया,दीप्ती शर्मा,सरोज छारी, परवीन कुरैशी,संगीता अवस्थी, संगीता चौरसिया, संगीता द्विवेदी,नंदनी यादव उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) /सौरभ भटनागर

Most Popular

To Top