Bihar

महाशिवरात्रि पर साधना स्थल से निकाली गई चरण पादुका यात्रा

सहरसा-चरण पादुका यात्रा

सहरसा,08 मार्च (Udaipur Kiran) ।महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे आस्था और विश्वास के साथ चरण पादुका यात्रा आरंभ हुई।साधना स्थल खजुरी अंचल सिमरी बख्तियारपुर से यात्रा आरंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए चैनपुर,पररी, बनगांव, वासुदेवा सीहौल, बिहरा पंचगछिया, तुनियाही पूरी होते हुए बैकुंठ धाम लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी परसरमा पहुंच पूजा अर्चना के बाद यात्रा संपन्न हुई।

नए पीढ़ी के लोग बच्चे ,युवक तो अब खराऊं को पहचानते भी नहीं धारण करना तो दूर की बात।वर्षों से चल रही चरण पादुका यात्रा साधना के साथ साथ खड़ाऊं का प्रचार प्रसार भी हो रहा है।पूर्व काल में सभी बड़े बुजुर्ग चरण पादुका ही धारण करते थे वर्तमान समय में चरण पादुका पूजा पाठ तक ही सिमट गया है।खड़ाऊ धारण करने के अनेकानेक फायदे हैं।नियमित धारण करने वाले को हार्ट का रोग नहीं होगा। बीपी सामान्य हो जाता है। कोलाइटिस की वृद्धि को रोकेगा मानसिक तनाव को तो तत्काल दूर करता है और आनंद का अनुभव होता है।

इस अवसर पर दिनेश बाबा साधना स्थल की व्यवस्थापिका राजनंदिनी राजेश पाठक,कालीचरण बापी,सज्जन कुमारी, माही पाठक,उदय कांत झा,राज किशोर राय, नथुनी कामत,लकी कुमार,बिट्टू कुमार,बमबम, सदाशिव,आनंद,राजू सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top