Uttrakhand

मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत फोल्डिंग नंबर प्लेट वाली बाइक जब्त

नैनीताल, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल में कोतवाली पुलिस की पकड़ में एक ऐसी बाइक और बाइक चालक आया, जिसने बाइक में मुड़ने वाली नंबर प्लेट लगायी थी। इसे जब चाहे लगाने और जब चाहे छुपाने की व्यवस्था की गयी थी। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।

नैनीताल पुलिस के अनुसार मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट न दिखने पर रोका तो गेठिया निवासी बाइक चालक कार्तिक पांडे ने बाइक में लगी यूके06एएल-7859 नंबर की मुड़ने वाली नंबर प्लेट दिखा दी। ऐसी नंबर प्लेट से बाइक के संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस ने बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जब्त कर दिया। इसके अतिरिक्त आज नैनीताल पुलिस ने जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 144 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की और 8 वाहन जब्त किये तथा 7 वाहन चालकों के चालक लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की।

(Udaipur Kiran) /डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top