Assam

असम सरकार ने 10 उद्योगपतियों को दिए अनुदान

Assam govts grant to 10 startups

गुवाहाटी, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । असम में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज 10 स्टार्टअप (कंपनियों) को असम सरकार द्वारा अनुदान दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने अनुदान वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तथा अन्य निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह अनुदान वितरण आज से शुरू कर दिया गया।

इस योजना के तहत, कुल 10 स्टार्टअप को या तो अपने नए उद्योग शुरू करने या अपने मौजूदा व्यवसायों को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता दी गई। इसके तहत 10 करोड़ रुपये स्प्रेंगल फूड टेक्नोलॉजीज को, 27 लाख 08 हजार 500 रुपये इनोटेक एग्रोपोस्टिकम को, 22 लाख 63 हजार रुपये रोंगनिदान टेक्नोलॉजीज को, 15 लाख 28 हजार 100 रुपये स्पाइसेनाचुरा फूडटेक को तथा पांच-पांच लाख रुपये फुलोनी, क्यूओपीटीएआरएस, एनई हाइजीन सॉल्यूशंस, बिकोजी इकोटेक, पीडीओसी इंफोसर्विसेज ओपीसी और सेलाबक्स सिस्टम्स को असम सरकार द्वारा अनुदान स्वरूप दिए गए।

(Udaipur Kiran) /श्रीप्रकाश/आकाश

Most Popular

To Top