Uttar Pradesh

शिवपुर केन्द्रीय कारागार में बंदी भी गीत-संगीत के अलावा प्रेरक कहानियां सुन सकेंगे

 शिवपुर केन्द्रीय कारागार में रेडियो एफएम ‘परवाज’ की शुरुआत

– तीन बंदी बतौर आरजे अन्य बंदियों का मनोरंजन करेंगे, रेडियो एफएम ‘परवाज’ की शुरुआत

वाराणसी, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवपुर स्थित केन्द्रीय कारागार में बंदी भी गीत संगीत से मनोरंजन के साथ प्रेरक कहानियां भी सुन सकेंगे। बंदियों को तीन बंदी बतौर आरजे गीत संगीत सुनाएंगे। शुक्रवार को कारागार में रेडियो एफएम ‘परवाज’ की शुरुआत की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा, जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आरके मिश्रा ने संयुक्त रूप से शुरूआत की। इस मौके पर जेल अधीक्षक ने बताया कि यह रेडियो चैनल जेल परिसर में बंदियों के लिए प्रसारित किया जाएगा। इसमें गीत संगीत के अलावा प्रेरक कहानियां भी होगी। कार्यक्रम में इंडिया विजन फाउंडेशन संस्था के निदेशक मोनिका, जेलर सूबेदार यादव सहित अन्य जेल अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर/प्रभात

Most Popular

To Top