Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या से नाराज शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया ठप,प्रदर्शन

शोकसभा में शामिल सपा एमएलसी,पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह व अन्य:फोटो बच्चा गुप्ता

—राजकीय क्वींस इंटर कालेज में शोकसभा,शामिल हुए सपा एमएलसी,पूर्व शिक्षक विधायक

वाराणसी,18 मार्च (Udaipur Kiran) । मुजफ्फरनगर में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के विरोध में शिक्षकों के साथ शिक्षक संगठन भी मुखर होने लगे है। सोमवार को लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस इंटर कालेज में शिक्षकों ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को ठप कर शोकसभा किया। शोकसभा में समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिंहा,पूर्व शिक्षक एमएलसी चेत नारायण सिंह,पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रमोद कुमार मिश्र ने भी भागीदारी की।

शोकसभा में शामिल शिक्षक नेताओं ने मृत साथी के चित्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद हत्यारे पुलिस कर्मी को कड़ी सजा देने, मारे गए शिक्षक धर्मेंद्र के परिवार को 5 करोड़ की सहायता राशि तत्काल देने और उनके जो अन्य देयक है जैसे पेंशन एलआईसी, मृतक आश्रित की नियुक्ति सुविधा देने की मांग की। पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्र ने बताया कि आज पूरे प्रदेश के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया है। गौरतलब हो कि मुजफ्फरनगर जिले में वाराणसी से हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जमा कराने पहुंचे चंदौली निवासी शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हेडकांस्टेबल चन्द्र प्रकाश ने सरकारी कारबाइन से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/बृजनंदन

Most Popular

To Top