Haryana

पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के अमित शर्मा प्रधान व रामनिवास सचिव चुने गए

फतेहाबाद। आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के पदाधिकारी शपथ ग्रहण करते हुए।

कमीशनखोरी करके अपने चहेतों को दिया जाता है ठेका: सुरेश राठी

फतेहाबाद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन फतेहाबाद यूनिट का त्रिवार्षिक सम्मेलन स्थानीय 33 केवी बिजली घर के प्रांगण में आयोजित किया गया। पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन की नई कार्यकारिणी में अमित शर्मा को प्रधान, रामनिवास शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में यूनिट के राज्य अध्यक्ष सुरेश राठी व चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर राज्य कोषाध्यक्ष अजय वशिष्ठ, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलांवाली, पूर्व जिला प्रधान बेगराज, ब्लाक प्रधान राजपाल मित्ताथल व रिटायर कर्मचारी संघ के ब्लाक सचिव हरकिशन लाल कम्बोज ने शिरकत की।

सम्मेलन में सचिव रामनिवास शर्मा व वित्त सचिव प्रेम वर्मा ने पिछले तीन साल की सांगठनिक व वित्त की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट पर तमाम डेलीगेट्स ने बहस में हिस्सा लिया गया। उसके बाद यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने पिछली कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई तथा पर्यवेक्षकों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन करवाया गया।

नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अमित शर्मा को प्रधान, रामनिवास शर्मा को सचिव, मलकीत सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, धर्मपाल, पवन कड़वा, सुरेश कुमार व विजेन्द्र बैनीवाल को उपप्रधान, कश्मीर सिंह को सहसचिव, प्रेम वर्मा को वित्त सचिव, सुशील कुमार सोखल को प्रेस सचिव, विनोद माचरा को ऑडिटर, मुकेश पोहल, ओमप्रकाश बिश्नोई व सतपाल सिंह को संगठन सचिव चुना गया।

सम्मेलन में राज्य अध्यक्ष ने सुरेश राठी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार ने विभागों को बेचने का काम किया जा रहा है। सभी कार्य ठेकेदारी के माध्यम से करवाए जा रहे हैं, जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है व कमीशनखोरी करके अपने चहेतों को ठेका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली संशोधन बिल 2024 को लागू करने का प्रयास कर रही है, जिससे किसानों को दी जाने वाली सबसिडी व क्रोस सबसिडी बंद कर दी जाएगी व बिजली गरीब आदमी व किसानों की पहुंच से बाहर हो जाएगी।

उन्होंने ने कहा कि यूनियन मांग करती है कि कच्चे कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर पक्का किया जाए। उन्होंने किसानों की एमएसपी व अन्य मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की सभी मांगें सरकार को माननी चाहिए।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Most Popular

To Top