Haryana

हरियाणा के राजकीय मॉडल स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होंगे दाखिले

शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

पहली से पांचवीं तक 30 विद्यार्थियों का होगा सेक्शन

नौवीं से 11वीं कक्षा 40 विद्यार्थियों का निर्धारित किया गया है सेक्शन

चंडीगढ़, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में पहली अप्रैल से दाखिला आरंभ होगा। अभिभावक संस्कृति मॉडल स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार को इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को 137 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और 1418 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देशों के मुताबिक स्कूल मुखिया पहली से 20 अप्रैल तक दाखिला आवेदन स्वीकार करेंगे। 22 अप्रैल को ड्रा निकाला जाएगा और 26 अप्रैल को प्रतीक्षा सूची का दाखिला किया जाएगा। इसके बाद खाली सीटों पर 27 अप्रैल को दाखिला किया जाएगा। अभिभावकों को दाखिला आवेदन के साथ जन्म प्रमाण-पत्र, रिहायश प्रमाण-पत्र- आधार कार्ड या फिर परिवार पहचान पत्र और आवेदन पत्र स्कूल में निशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। विद्यालय विकास निधि का उपयोग विद्यालय के विकास हेतु किया जाना है। सीबीएसई सम्बद्धता के संदर्भ में किए जाने वाला खर्च सीएमसी की अनुमति के साथ किया जाएगा। पहलू यह भी है कि विद्यालय विकास निधि के तहत पंजीकरण अशंदान केवल एक बार ही लिया जाएगा। गत वर्षों के दाखिल विद्यार्थियों से किसी तरह का पंजीकरण अशंदान नहीं किया जाएगा।

शिक्षा निदेशालय की ओर से लिखे पत्र में प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के मद्देनजर ही सीटों का निर्धारण किया जाएगा। उन्हीं उपलब्ध सीटों पर ही दखिला दिया जाएगा। इसी सप्ताह एसएमसी की बैठक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में उपलब्ध कमरों एवं अन्य ढांचागत सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही एसएमसी की बैठक में निर्णय लेकर पहली, छठी, नौंवी तथा 11वीं में अंग्रेजी माध्यम सेक्शन में ही नए दाखिले दिए जाएंगे। यदि एसएमसी विद्यालय को दोहरी पारी में संचालित करने का निर्णय करती है तो उन्हें अतिरिक्त सेक्शन बनाने का अधिकार रहेगा।

25 फीसदी सीट रहेंगी आरक्षितः

शिक्षा अधिकार नियम के तहत आरक्षण सीट संख्याः

एससी 03

बीसी-ए 01

बीसी-बी 01

दिव्यांग व अनाथ बच्चों के लिए 02

कक्षावार सीटों का बंटवाराः

कक्षा विद्यार्थियों की संख्याः

पहली से पांचवीं अधिकतम 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन

छठी से आठवीं अधिकतम 35 विद्यार्थी प्रति सेक्शन

नौवीं से 12वीं अधिकतम 40 विद्यार्थी प्रति सेक्शन

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top