Jharkhand

कल्याण गुरुकुल के 28 छात्रों को मिली नौकरी, खूंटी से किया गया रवाना

28 छात्रों को मिली नौकरी

खूंटी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । कल्याण गुरुकुल खूंटी में मंगलवार को बैच नंबर 57 प्लंबर ट्रेड के छात्रों के लिए ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि तोरपा के थाना प्रभारी पलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन पांडेय और प्राचार्य किशोर चंद्र मोहंती ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। इस बैच के 28 छात्रों को बेंगलुरू, त्रिशुर और कोच्चि की शोभा कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली है।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि छत्रों को अनुशासन, कार्यस्थल पर लगन से काम करने और अपने उज्ज्वल भविष्य को साकार करने के का बेहतरीन मौका है। उन्होंने छात्रों को हमेशा सुरक्षा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपके रोजगार से न केवल आपके परिवार का भरण-पोषण होगा, बल्कि आपके गांव और जिले को भी आप पर गर्व होगा। प्राचार्य मोहंती ने कहा कि यह नौकरी अपकी सफलता की पहली सीढ़ी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top