Madhya Pradesh

लोकसभा चुनाव: पचमढ़ी में 106 वर्षीय महिला ने डाला वोट,मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

भोपाल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान कई जगह ऐसे दृश्य सामने आए, जिनसे लोकतंत्र के प्रति आस्था और भी मजबूत हो जाती है। पचमढ़ी में 106 वर्षीय महिला मतदान के लिए पहुंची, तो अनेक जगहों पर दूल्हा-दुल्हन भी अपना फर्ज निभाने मतदान के लिए पहुंचे।

नर्मदापुरम लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। पचमढ़ी में नगर की सबसे बुजुर्ग महिला कस्तूरी शुक्ला शुकवार सुबह मतदान के लिए पहुंची। उनकी आयु करीब 106 वर्ष है और कमर पूरी तरह झुक गई है। लेकिन वो मतदान केंद्र में खुद चलकर अपना वोट डालने पहुंची।

टीकमगढ़ में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। निवाड़ी के वीर सागर गांव के राहुल यादव ने अपनी बरात में जाने से पहले एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया व मतदान किया। वहीं, दमोह के पथरिया विधानसभा में मतदान केंद्र 168 सेक्टर क्रमांक 18 में मतदान के लिए दूल्हा एवं उनके परिजन बारात जाने से पूर्व मतदान के लिए उपस्थित हुए।

(Udaipur Kiran) / केशव दुबे

Most Popular

To Top