HEADLINES

बहरमपुर पहुंचे यूसुफ पठान ने कहा- मैं बाहरी नहीं, मोदी वाराणसी में लड़ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

Yusuf Pathan

कोलकाता, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर सीट से तृणमूल उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान बंगाल पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। उन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम था।

इस दौरान यूसुफ पठान को बाहरी करार दिए जाने के भाजपा और अन्य दलों के आरोपों पर भी उन्होंने जवाब दिया। यूसुफ पठान ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं लेकिन वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं। अगर वे दूसरे राज्य में चुनाव लड़ते हैं और बाहरी नहीं हैं तो मैं भी गुजरात का हूं और बंगाल में चुनाव लड़ कर बाहरी कैसे हुआ।

उन्होंने लोगों की उम्मीदों का जिक्र करते हुए कहा कि वह क्षेत्रवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। यूसुफ पठान ने अपनी जीत को लेकर भरोसा जाहिर किया और यहां से मौजूदा सांसद अधीर चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे राजनीतिक लड़ाई जरूर है लेकिन व्यक्तिगत शत्रुता नहीं है।

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top