Haryana

झज्जर: सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवा किए गए सम्मानित

-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से किया गया सम्मान

-बहादुरगढ़ शहर के चार युवाओं ने पाई है संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता

झज्जर, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर-2 केंद्र में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बहादुरगढ़ के सभी पांच युवाओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इन युवाओं ने हरियाणा प्रदेश में बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया है।

सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं के सम्मान समारोह में मौजूद लोगों को बहादुरगढ़ ब्रह्माकुमारीज की मुख्य संचालिका बीके अंजलि, बीके विनीता, बी.के. रेणु ने संबोधित किया। बीके अंजलि ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जब दिल की सच्चाई, सफाई और दृढ़ता से काम करता है, तो उसका परिणाम बेहतर मिलता है। उन्होंने कहा हमें हर कार्य के प्रति सकारात्मक रुझान रखना है। कभी भी अपना समय व्यर्थ चिंतन, व्यर्थ वर्णन में नहीं गंवाना है। नकारात्मकता से दूर रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना है।

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में 14वां रैंक हासिल करने वाले सेक्टर-6 निवासी शौर्य अरोड़ा ने कहा कि उनकी सफलता में उसके पूरे परिवार का सहयोग, परमात्मा की असीम अनुकंपा, मेहनत, लगन और भावनात्मक साथ रहा है। 39वां एआईआर रैंक हासिल करने वाली दीप्ति रोहिल्ला ने कहा कि मानविकी में स्नातक होने के नाते वह हमेशा एक ऐसी नौकरी चाहती थीं जो समाज की मदद करने और सबसे वंचित व कमजोर वर्गों के लिए काम करने के लिए हो। अब वह नि:स्वार्थ भाव से समाज को सेवाएं देंगी। 63वां रैंक प्राप्त शिवांश राठी ने बताया कि वह हमेशा भोले बाबा शिव को याद करके अपना कोई भी काम करते हैं।

421वां रैंक प्राप्त अभिलाष सुंदरम ने कहा हमें हर कर्म में योग को शामिल करना है। निराकार शिव पिता परमात्मा, उनके साकार माध्यम प्रजापिता ब्रह्मा व अपनी मेहनत पर भरोसा रखना है। पहले प्रयास में 719वां रैंक प्राप्त नेहा भगासरा ने कहा कि मंजिल पाने के लिए लगन से पढ़ाई करें। निरंतर अभ्यास करने से सफलता अवश्य ही मिलती है। सेवा केंद्र प्रभारी बीके विनीता ने कहा कि इनकी सफलता न केवल इनकी बल्कि माता पिता और समस्त बहादुरगढ़ निवासियों की है। बीके रेणु ने सभी को राजयोग मेडिटेशन करवाया। बीके अमृता ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत और सम्मान किया।

(Udaipur Kiran) /शील

Most Popular

To Top