CRIME

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

जानकारी देते डीएसपी
जानकारी देते डीएसपी

भागलपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कंबाइन्ड बिल्डिंग स्थित संयुक्त प्रमंडलीय भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर नगर डीएसपी- 2 राकेश कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी दी। डीएसपी ने नाथनगर थाना एवं मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के दो मामलो को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि हथियार के साथ दो युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का सत्यापन कर नाथनगर पुलिस ने युवक की पहचान की। इसके बाद छापामारी करते हुए एक देसी कट्टा के साथ चंदन को गिरफ्तार किया गया। चंदन के निशानदेही पर वीडियो में शामिल आरोपी सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलहू इलाके में बासा पर देसी कट्टा के साथ एक युवक की जानकारी मिली, जिसके बाद मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी करते हुए एक देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भवेश यादव के रूप में की गई है,जबकि नाथनगर इलाके से गिरफ्तार हुए आरोपी राधे हरि के पुत्र सन्नी कुमार एवं मनोज लाल के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है।

नगर डीएसपी- 2 राकेश कुमार ने आगे बताया कि तीनों के पास से दो देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) /बिजय/चंदा

Most Popular

To Top