HEADLINES

श्री कृष्ण के मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है : योग गुरु रामदेव

मंच पर योग के कई गुण बताएं और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है, का संदेश देते हुए

मथुरा, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । महावन स्थित रमणरेती आश्रम में चल रहे चार दिवसीय श्रीगुरु कार्ष्णी गोपाल जयंती महोत्सव में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए। उन्होंने मंच पर योग के कई गुण बताएं और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है।

महावन रमणरेती आश्रम में श्रीकार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार हजारों की संख्या में संतों का सगामन हुआ। देरशाम सतों ने ठाकुरजी का डोला निकाला, जिसमें संकीर्तन के साथ निकाला गया। इसमें हजारों की संख्या में संत एवं श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन के साथ आश्रम की परिक्रमा की गई।

योगगुरु बाबा रामदेव के योगासन से श्रद्धालुओं में ताजगी दिखाई दी। पीठाधीश्वर कार्णि गुरुशरणानंद महाराज ने कहा श्रीकार्ष्णि शब्द की उत्पत्ति कृष्ण से हुई है, जितने काष्णिं हैं हमें उनमें कृष्ण की झलक दिखाई देती है। इसलिए जीवन को सफल बनाने के लिए हमें कृष्ण की शरण में जाना होगा यही हमारा धर्म है यही हमारा उद्देश्य है।

इससे पूर्व बाबा रामदेव ने कहा कि 2024 में सनातन को इतना मजबूत कर दो कि पूरा विश्व सनातन की ताकत को देखे। हमारे तो धर्म ग्रंथ हजारों-लाखों पेज के हैं और बहुत बड़ी संख्या में हैं। उसके वाद भी सनातन के लोग उसे नहीं पड़ते। उन्हें उसकी जानकारी नहीं है जबकि आज राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो गया है। श्री कृष्ण के मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है, जबकि काशी तो पूरा ही अब हमारा है क्यों की वहां पूजा का आदेश मिल गया है। कुछ लोगों में पहले वहां जबरन धोखे से कुछ हिस्से को हथिया लिया था लेकिन आगे सब कुछ हमारा ही होगा। वहीं, उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की कि रोजाना योग करके वो निरोगी रह सकते है क्यों की योग ही है जो शरीर को मजबूत बनाता है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये हमारी सनातनी परम्परा है, जिसके लिए हम यहां गुरुओं को प्रणाम करने आए है हर साल इस उत्सव में आते है क्यों कि अब ये सनातनी धर्म युग धर्म की तरफ बढ़ रहा है, जिसके लिए हम गुरु का आशीर्वाद लेने आए हैं।

(Udaipur Kiran) /महेश /आकाश

Most Popular

To Top