RAJASTHAN

सैनिकों के सम्मान में यात्रा का शुभारंभ शनिवार को

Yatra to start in honor of soldiers on Saturday

जयपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं समस्त यादव समाज राजस्थान द्वारा रेजांगला युद्ध 1962 के सैनिकों के सम्मान में एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यकारी अध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि यह यात्रा शनिवार को सुबह अमर जवान ज्योति विधान सभा के सामने जनपथ से प्रारम्भ होगी। यात्रा को हरी झण्डी 1962 की लडाई के कमांडर मेजर शैतान सिंह भाटी के सुपुत्र नरपत सिहं भाटी एव रेजांगला युद्ध के जीवित कैप्टन रामचन्द्र द्वारा दिखाई जायेगी। ये यात्रा राजस्थान में अलवर, झुंझुनूं, होते हुए हरियाणा में नारनौल महनेद्रगढ़ होते हुए 23 मार्च शहीद दिवस पर खेड़की ढोला गुड़गांव में समापन होगा।

युवा अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि रेजांगला की यह लड़ाई विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ लड़ाइयों में से एक है। इसमे 120 वीर भारतीय सैनिकों ने 3000 चीनियों को रोका था एवं 1300 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। इस लड़ाई में 114 भारतीय वीर सैनिकों ने शहादत दी थी। उन सभी सैनिकों के सम्मान में यादव समाज राजस्थान उनके गांव की पंचायत में जाकर सम्मान करेगा। इस यात्रा में सुरेन्द्र थादन, वरिन्द्र यादव, शेर सिंह यादव, सांवल राम यादव, कर्नल सुधीर यादव, कैप्टन रामचंद्र यादव, मधुर यादव संजीव यादव राजेश यादव मधुर राजेन्द्र यादव सहित अन्य समाज बंधु साथ रहेंगे।

(Udaipur Kiran) /संदीप

Most Popular

To Top