Haryana

यमुनानगर: गरिमा ने जीते अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय क्याकिंग पदक

गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा
गुरुनानक खालसा कालेज की छात्रा गरिमा

-गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर की छात्रा है गरिमा

-पंजाब के रोपड़ में आयोजित हुई क्याकिंग प्रतियोगिता

यमुनानगर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ऑल कयाकिंग चैंपियनशिप सतलुज नदी रोपड़ (पंजाब) में अयोजित की गई। जिसका आयोजन पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की ओर किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की और से बहुत से खिलाडियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुना नगर की महिला खिलाड़ी गरिमा 500 मीटर (व्यक्तिगत) में रजत पदक, 200 मीटर (व्यक्तिगत) में कांस्य पदक और 200 मीटर (टीम) में कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रही।

इस मौके पर बुधवार को गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने खिलाडियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर अपने खेलों को और बेहतर करते रहना होगा ताकि जब देश के लिए खेलने का समय आए तब हमारी और से कोई कमी न रहे।

उन्होंने कहा कि हमें अपने सपनों के लिए हमेशा लड़ते रहना होगा। क्योंकि अगर हम अपने सपनों के लिए नही लड़ेंगे तो हम कभी सफल नहीं हो पाएंगे और ना ही कभी दूसरो को प्रोत्साहित कर पायेंगे। इस मौके पर खेल विभाग से डॉ. बोध राज,डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. संजय विज, डॉ. जोशप्रीत सिंह, प्रो. शिव कुमार, प्रो अरुण, प्रो. अनिरूद्ध उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने गरिमा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

(Udaipur Kiran) /अवतार

Most Popular

To Top