Haryana

यमुनानगर: भाजपा ने दस वर्षों में गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई:कंवर पाल

आज के कार्यक्रम में वोट की अपील करते कृषि मंत्री
आज के कार्यक्रम में वोट की अपील करते कृषि मंत्री

— कृषि मंत्री ने शुक्रवार को गांव बलौली और तारुवाला में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगे

यमुनानगर, 3 मई (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलौली व गांव तारुवाला में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट व समर्थन की अपील की। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना महात्मा गांधी के मन के भाव थे। इसी अवधारणा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जनता से अपील करते हुए कहा कि आइए प्रजा की उन्नति के लिए, मर्यादा के लिए हमें लोकतंत्र को मिलकर मजबूत करना है और भाजपा को सशक्त सरकार दें ।जिससे देश में आदर्श सरकार बनें और विकास हो।

उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने का काम किया है। वहीं जनहित योजनाओं का लाभ हर गरीब तक कैसे पहुंचे इसका सही और सरल प्रबंध किया है ताकि कोई भी गरीब इन योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों को और तेजी से गति देनी है। इसके लिए हैं हमें भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जिताकर लोकसाभा में भेजना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को हमें मिलाकर भारी संख्या में बूथ पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में वोट करना है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहें।

(Udaipur Kiran) /अवतार

Most Popular

To Top