RAJASTHAN

कांग्रेस वाले वोट मांगने आए तो मोदी सरकार के काम गिनाकर उन्हें दरवाजे से ही कर देना रवाना : दियाकुमारी

मातृशक्ति सम्मेलन

अजमेर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को अजमेर पहुंची। दिया कुमारी के अजमेर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से कोई नाराज नहीं है। दस सालों में इतना विकास हुआ, जितना पहले नहीं हुआ है। इसे देखते हुए हर व्यक्ति प्रधानमंत्री और भाजपा के लिए वोट करेगा।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि चुनाव को लेकर महिलाओं में उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है। हर योजना का केंद्र बिंदु महिला है और महिलाएं इस चीज को समझती भी हैं। देश की हर महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट तो करेगी, औरों से भी करवाएंगी। राजपूत समाज की नाराजगी के सवाल पर दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है, इसलिए वह कुछ ना कुछ बोलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा से कोई भी नाराज नहीं है। इससे पहले कभी इतना विकास नहीं हुआ।

कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी को मुद्दा बनाने के सवाल पर दिया कुमारी ने कहा कि उनके बोलने से कुछ नहीं होता। महंगाई और बेरोजगारी भी घटी है। उन्होंने कहा कि हम जॉब गिवर्स बन चुके हैं। इससे पहले हम नौकरी मांगते थे, लेकिन आज का जो यूथ है उनके स्टार्टअप इतने बड़े हैं। 2013 की तुलना करें तो एक लाख से ज्यादा स्टार्टअप आज है और इस मेंटालिटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यूथ हमारे देश को आगे बढ़ना चाहता है। न कि पीछे धकेलना चाहता है। हमारी इकोनॉमी लार्जेस्ट इकोनामी है, पूरे वर्ल्ड में आने वाले समय में तीसरे कार्यकाल में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाली है। इससे आर्थिक व्यवस्था सुधरेंगी और जॉब भी बढ़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इसका मतलब वह खुद मान रहे हैं कि उनके लोग करप्ट हैं। वह सही बात बोल रहे हैं उनके लोग करप्ट हैं। भाजपा ऐसा कुछ नहीं कर रही है, जो भी लोग हमारी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं उनका स्वागत कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं जो करप्ट लोगों को ले रहे हैं। उनका पूरा बैकग्राउंड चेक कर ही ज्वाइन कर रहे हैं और जिस पर भी आरोप साबित होंगे उन्हें पार्टी में नहीं रखेंगे।

दिया कुमारी ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली कांग्रेस सरकार के शासन में महिलाओं पर अत्याचार हुए। राजस्थान रेप की राजधानी बन गया था इसलिए जब कांग्रेस के लोग वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि पिछले पांच साल में उन्होंने महिलाओं को कोई सुविधा नहीं दी, न सम्मान दिया।

कांग्रेस वालों को अपने घर के दरवाजे से ही रवाना कर देना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतने साल हो गए इस देश को लूटते हुए अब तो उन्हें भारत छोड़कर चले जाना चाहिए। विपक्ष का तो यह हाल है कि इनका अब तक नेता ही तय नहीं हुआ है। ना उनके पास नेता है और ना नियत है। पहली बात तो यह जीतेंगे नहीं और अगर जीत गए तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह अभी तक तय नहीं है।

उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का उत्साह इस बात को परिलक्षित करता है कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देने के लिए सभी तैयार हैं।

इस मौके पर अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वनिता जैमन, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भारती श्रीवास्तव, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, जिला प्रभारी विरम देव सिंह, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर बृजलता हाड़ा एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति व सम्मानित जन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /रोहित/संदीप

Most Popular

To Top