Uttar Pradesh

जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं : स्मृति ईरानी

संबंधित फोटो
संबंधित फोटो
संबंधित फोटो

अमेठी, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद के थौरा गांव में सोमवार को पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत माता की जय उद्घोष से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि इतनी तेज आवाज में भारत मां की जय बोलना है कि यह गूंज वायनाड तक जाए।

उन्होंने आगे कहा कि 26 अप्रैल को वायनाड में चुनाव खत्म होने के बाद अमेठी में तमाशा करने राहुल गांधी आएंगे। लोगों को बरगलायेंगे और यहां खड़े होकर मोदी को गाली देंगे।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने राम मंदिर का प्रसाद खाया किसी ने नहीं ठुकराया। राम मंदिर वालों ने राहुल गांधी को भी निमंत्रण भिजवाया। उनका अहंकार इतना था कि उन्होंने कहा कि हम राम मंदिर नहीं जाएंगे।

ये लोग हमारे भगवान का अपमान करते हैं। इसलिए हम कहते हैं जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं। जो भगवान का अपमान कर दे वह इंसान का सम्मान क्या खाक करेगा?

(Udaipur Kiran) /लोकेश /मोहित

Most Popular

To Top