Chhattisgarh

कांकेर : लोकसभा चुनाव में जनता को देने हमारे पास प्रधानमंत्री की गारंटी है : अजय चंद्राकर

चुनाव प्रबंधन की बैठक

कांकेर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी कांकेर लोकसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, लोकसभा प्रभारी अभिषेक सिंह, सह प्रभारी संतोष बाफना, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा, सह संयोजक यज्ञदत्त शर्मा, नीलकंठ टेकाम, कमल चन्द्र भंजदेव, लोकसभा उम्मीदवार भोजराज नाग, विधायक आशा राम नेताम की उपस्थिति में आज रविवार को आहूत की गई।

चुनाव प्रबंधन संबंधित समिति को संबोधित करते हुए लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने समिति के सभी सदस्यों को उनके कार्यों के बारे में बताया साथ ही लोकसभा चुनाव जीतने हेतु ईमानदारी और तन मन धन से लगने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पास चुनाव में जाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के सफल कार्यकाल है। हमें बूथ में पहुंचकर घर-घर लोगों को योजनाओं की जानकारी देनी है, साथ ही लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्रीय योजनाओं के बारे में और अच्छे से बताना है। इस बार लोकसभा चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता किस प्रकार से घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं चुनाव में हमारी जीत निश्चित है।

लोकसभा प्रभारी अभिषेक सिंह ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का जो नारा दिया है, उसे हम जरूर पूरा करेंगे। पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जिस प्रकार से देश को प्रगति के पथ पर आगे ले गए हैं, आने वाले समय में भी देश को विश्व पटल पर और आगे ले जाएंगे। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। इसलिए हमें मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरी ताकत से ले जाना होगा।

इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया, प्रकाश बैस, पवन साहू,शालिनी राजपूत, प्रीतम साहू,बीरेंद्र साहू, श्रवण मरकाम,सुमित्रा मारकोले, बृजमोहन देवांगन, राजेश दसोड़े, बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल,बृजेश देवांगन, तारा ठाकुर,हीरा मरकाम,राजा देवनानी,हलधर साहू, डॉ. देवेन्द्र कुमार साहू,राकेश यादव,दिलीप कमल डागा, कृष्ण कांत पवार,भूपेंद्र नाग,टेकेश्वर जैन,अरविंद जैन, चेमन देशमुख सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top