Uttrakhand

पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग, हरिद्वार सीट पर दोनों के जीत के दावे

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह व हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह व हरीश रावत

हरिद्वार, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस बार चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है और दूसरी कांग्रेस की।

त्रिवेंद्र ने कहा कि भाजपा की विचारधारा देश की मिट्टी की सौंध से निकली विचारधारा है जबकि कांग्रेस की विचारधारा पश्चिम से निकली है और इसकी जड़ें गोरों ने रोपी थी। पूर्व सीएम हरीश रावत के दावे पर निशाना साधते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चार जून को पता चल जायेगा कि कौन दिवाली मनाएगा।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रही है और कांग्रेस की विचारधारा ने देश की आजादी के लिए काम किया और देश का संविधान बनाया। कांग्रेस की विचारधारा संविधान, गांधी, नेहरू और अंबेडकर को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने परिवारवाद के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अमित शाह, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, प्रकाश सिंह बादल जैसे नेताओं के बारे में भी बोलना चाहिए।

गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

(Udaipur Kiran) /रजनीकांत/रामानुज

Most Popular

To Top