RAJASTHAN

मतदान का दिन छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि लोकतंत्र का महापर्व, सपरिवार मतदान करें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता

जयपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए मतदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भय होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। गुप्ता ने कहा कि मतदान सभी मतदाताओं का अधिकार और कर्तव्य है। मतदान का दिन छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि लोकतंत्र का महापर्व है। आप सभी सपरिवार मतदान करने जाएं।

गुप्ता ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बुजुर्गों को कतार में न लगना पड़े, इसके लिए उन्हे पहले मतदान करने की सुविधा मिलेगी। सभी मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर, छाया, पीने का पानी, बैठने आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजस्थान आन-बान-शान की धरती रहा है और यहां के मतदाताओं ने अपनी पहचान और सरोकारों की एक अभिनव परंपरा निरंतर बनाए रखी है। कुछ लोग सोचते हैं कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ता है? लेकिन फर्क पड़ता है, आपके एक वोट से लोकतंत्र का फैसला प्रभावित हो सकता है।

(Udaipur Kiran) /संदीप/ईश्वर

Most Popular

To Top