Uttar Pradesh

मतदाता 24 घंटे दे सकते हैं अपनी शिकायत व सुझाव : इन्द्र विक्रम सिंह

डीएम
डीएम
डीएम
डीएम
डीएम
डीएम
डीएम
डीएम

गाजियाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कंट्रोल रूम चालू कर दिया गया है। मतदाता 24 घंटे कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कर सकते हैं। बुधवार को कन्ट्रोल रूम का नम्बर व मेल जारी किया गया है। गाजियाबाद के मतदाता टेलीफोन नंबर – 0120-2822980, 0120-2822981, 0120-2822982, 0120-2822983और मेल आईडी [email protected] है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गाजियाबाद जिले में आचार संहिता लागू हो चुकी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इन नम्बरों पर आप अपने मतदाता पहचान पत्र, मतदान केन्द्र, मतदान स्थल सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता नज़र आता है। तो आप उसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। हमारी टीम द्वारा इस पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। आचार संहिता लागू होने से लेकर मतगणना तक कंट्रोल रूम संचालित रहता है। मतदाता किसी भी प्रकार की शिकायत फोन नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकता है।

(Udaipur Kiran) /फरमान अली/राजेश

Most Popular

To Top