Bihar

छात्रवृत्ति एवं मेधा प्रमाणपत्र मिलने पर ग्रामीण हर्षित

सहरसा-डाकविभाग

सहरसा,01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में वसुदेवा निवासी प्रवीण कुमार झा एवं अंजना कुमारी की पुत्री हर्षिता प्रियांशी को छात्रवृत्ति एवं मेधा प्रमाणपत्र अनिल कुमार चीफ पोस्टमास्टर जनरल,बिहार एवं शिक्षाविद खान सर के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि पर पारस कुमार झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है।समाज जीवन के सभी क्षेत्र में अपना हुनर दिखला रहे है।चाहे वह खेल हो शिक्षा हो व्यवसाय या नौकरी हो अपनी योग्यता साबित कर रहे है।

सरकार द्वारा मेधावी छात्र छात्राओ के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना सराहनीय है।इसके कारण गरीब व निर्धन छात्र पढाई पूरी कर रहे है।इस मौके पर सुमन कुमार झा, संतोष कुमार झा मुकेशजी, अमित कुमार मिश्र डब्बूजी, महेश झा, सुमन समाज ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top