CRIME

तीन लोगों की हत्या मामले में ग्रामीणों ने किया हंगामा, हत्यारोपियों पर मुकदमा दर्ज

हत्या के बाद हंगामा करते आक्रोशित ग्रामीण, मनाती पुलिस

फतेहपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में होली के मौके पर तीन मजदूरों की मौत के मामले में मंगलवार को मृतक के परिवार के साथ सड़क पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस मामले में हंगामा कर रहे मृतकों के पीड़ित परिजनों से पुलिस ने तहरीर लेते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

चांदपुर थाना क्षेत्र के रूरा मजरे मकरंदपुर गांव निवासिनी सुनीता पत्नी कल्लू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के चतनपुर गांव के रहने वाले दनकू व सौरभ लकड़ी के ठेकेदार हैं। करीब तीन महीने से दपसौरा के जंगल में ठेकेदार लकड़ी कटाई का काम करवा रहे हैं। विगत 24 मार्च को होलिका दहन की रात ठेकेदार कल्लू, मनोज व मइयादीन निवासी रूरा को दपसौरा लकड़ी काटने के लिए बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि मजदूरों के वहां पहुंचने के बाद पहले से मौजूद चुन्नू परिहार, राम बहादुर सिंह व धीरज सिंह निवासी दपसौरा के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मनोज, कल्लू और मइयादीन की हत्या कर दी।

थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि तीन लोगों की हत्या मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) /देवेन्द्र/मोहित

Most Popular

To Top