Chhattisgarh

दहकते अंगारों में चलकर होली मनाने का वीडियो हुआ वायरल

परंपरा

सुकमा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के ग्राम पेंदलनार में होलिका दहन के बाद लोग अंगारों पर चलते हैं। दहकते अंगारों में चलकर होली मनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विदित हो कि होली के अवसर पर जिले के पेंदलनार गांव में होलिका दहन के बाद ग्रामीण आग पर नंगे पैर चलते हैं।

बताया जाता है कि बड़ी संख्या में मन्नत के लिए यहां लोग आते हैं और मन्नत पूरी होने पर यहां पंहुचकर नंगे पैर आग पर चलते हैं। वहीं मन्नतधारियों का कहना है कि नंगे पैर दहकते आग पर चलने से पैर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है। ग्रामीणों का कहना है कि सुख-शांति और स्वस्थ रहने के लिए वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि इस परंपरा से गांव में सुख-शांति बनी रहती है।

(Udaipur Kiran) /मोहन ठाकुर/ राकेश

Most Popular

To Top