Uttar Pradesh

वीर भूमि के लाल का स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में हुआ चयन

महोबा

महोबा, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड के वीर भूमि के लाल ने नाम रोशन करते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में कक्षा छह में चयन पाने में सफलता हासिल की है।

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर और सैफई में प्रवेश के लिए खेल निदेशालय के तत्वाधान में स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी लखनऊ के द्वारा संबंधित खेल का ट्रायल और मुख्य परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसमें वीर भूमि के लाल ने फुटबॉल खेल में सफलता पाई है।

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिलों में शुमार इस जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वीर भूमि के लाल ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में नए सत्र में प्रवेश हेतु स्पोर्ट्स कॉलेज सोसायटी लखनऊ के द्वारा स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर और सैफई में प्रवेश के लिए फुटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों से संबंधित ट्रायल की मुख्य परीक्षा आयोजित कराई गयी। इस परीक्षा में वीर भूमि के लाल नमन गौतम का स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के लिए चयन हुआ है।

पिता हैं सरकारी टीचर और मां गृहणी

स्पोर्ट्स कॉलेज में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करने वाले नमन गौतम ने बताया कि उनके पिता बृजभूषण गौतम कबरई ब्लाक के बिलबई गांव स्थित आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर तैनात है। उनकी मां आरती गौतम गृहणी है। वह दो भाई हैं। बड़े भाई का नाम नितिन नैतिक गौतम है। उसने बताया कि उसे बचपन से ही फुटबॉल का खेल पसंद है।

बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है नमन

जिला उप क्रीड़ाधिकारी रामचंद्र ने बताया कि जनपद मुख्यालय स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नमन गौतम ने स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में चयनित होकर अपने गुरुओं समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। नमन एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी है। फुटबॉल खेलते समय उनका ध्यान सिर्फ अपने खेल पर ही होता है। खेल के प्रति काफी उत्सुक रहता है। सभी ने नमन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / उपेंद्र/मोहित

Most Popular

To Top