RAJASTHAN

(अपडेट) शाहपुरा में मनरेगा खुदाई में मिले तीन बमों को किया डिफ्यूज

शाहपुरा में मनरेगा खुदाई में मिले तीन बमों को किया डिफ्यूज

शाहपुरा, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । शाहपुरा में मोडा की नाडी में मनरेगा कार्य में मिट्टी की खुदाई करने के दौरान शनिवार को मिले तीनों बमों को देर सांय अजमेर से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बड़ी सूझबूझ से डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने भी वहां पहुंच कर मौका निरीक्षण किया। बमों के निस्तारण होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। शनिवार सुबह ही तीनों बम मिलने से सनसनी फैल गयी थी।

शाहपुरा पुलिस की सूचना पर अजमेर से बम निरोधक दस्ता एएसआई धर्मीचंद की अगुवाई में शाहपुरा पहुंचा। दल ने बमों का आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से मौके पर परीक्षण करने के बाद उनको डिफ्यूज करने की मौके पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया। आधुनिक तरीके से बड़ी सावधानी से तीनों को डिफ्यूज कर दिया। इस दौरान एसआई माया बैरवा व एसआई राजकुमार बिड़ला भी मौजूद रहे। इसी दौरान एएससी की डीडीसी व डाग स्क्वायड टीम भी शाहपुरा पहुंची। अजमेर से आयी विशेष टीम ने इन बमों के लभग 25 साल पुराना होना माना है। अब पुलिस इस बात की जांच करेगी कि बम कहां से पहुंचे।

(Udaipur Kiran) /मूलचन्द/संदीप

Most Popular

To Top