RAJASTHAN

(अपडेट) सोशल मीडिया पर रविंद्र भाटी को मिली जान से मारने की धमकी, बालोतरा में धरना खत्म

भाटी के धरने में पहुंचे लोग।

बाड़मेर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर शिव विधायक और बाडमेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का धरना शनिवार को चार घंटे बाद खत्म हो गया। इस बीच भाटी को सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा कपूरीसर नाम की आईडी से जान से मारने की धमकियां दी गईं। हालांकि इसकी किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। समर्थकों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई के लिए बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर पहुंचे भाटी की बात पुलिस ने मान ली। भाटी को वार्ता के लिए एसपी ऑफिस (बालोतरा) में बुलाया गया था। भाटी वार्ता के लिए पहुंचे। करीब एक घंटे की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था। इसके बाद दूसरे दौर की वार्ता हुई, जिसमें पुलिस ने एफआईआर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्ता में एसपी कुंदन के अलावा एएसपी धर्मेंद्र यादव और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी समर्थकों के साथ मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर दोपहर 1.30 बजे धरने पर बैठे थे। शाम 5.30 बजे धरना खत्म हुआ। भाटी ने मांग की थी कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एफआईआर बायतु पुलिस को दी गई है। रविन्द्र भाटी ने कहा कि कल मैं कंट्रोल रूम में ही था। कई जगह घटनाएं हुईं। मैंने इन्हें बूथ नंबर और लोकेशन के साथ सभी चीजें उपलब्ध कराईं, मगर तीन -तीन घंटे तक कोई जाब्ता नहीं पहुंचा। कई अप्रिय घटनाएं हुईं। कई अप्रवासी वोटर बाहर से आ रहे थे उनकी गाड़ियों को रुकवाया गया। उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। जहां शांतिपूर्ण तरीके से सब कुछ हो सकता था, वहां अप्रिय घटनाएं हुईं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बायतु में कई घटनाएं, कई युवाओं के साथ मारपीट की गई। 100-200 लोगों द्वारा मॉब लिंचिंग जैसा करना, जान माल का खतरा हो सकता है। थार में ऐसा कभी देखा नहीं गया कि कभी कोई ऐसी अप्रिय घटना हुई हो। बालोतरा जिले में बायतु विधानसभा आता है। बायतु में सबसे ज्यादा संवेदनशील बूथ हैं। मैंने बायतु के जिन बूथ की प्रशासन को लिस्ट दी थी, वहां फोर्स लगाने की बजाय शिव और जैसलमेर में फोर्स लगा दी और वहां पोलिंग कम कराने का प्रयास किया। सबसे ज्यादा जरूरत यहां पर थी। यहां फोर्स नहीं तो यहां ये सब हुआ। कल 100 से ज्यादा बूथों पर फर्जी पोलिंग हुई। बूथ कैप्चरिंग के प्रयास हुए। अभी तक 100 से ज्यादा लोगों को डिटेन किया है। 400 गाड़ियों को सीज किया है। कई एफआईआर हमने दे दी है, लेकिन दर्ज नहीं की है। चुनाव को पूरे तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की गई है। चुनाव को अलग दिशा देने की कोशिश की। विकास के मुद्दों से हटाकर जातिवाद पर चुनाव लेकर आए। मगर बाड़मेर की जनता ने सौहार्द के साथ चुनाव को आगे बढ़ाया। हार के डर से पॉलिटिकल पार्टी और नेता षडयंत्र करने में जुटे हैं। मगर कल वोट की चोट जनता दे चुकी है। चार तारीख को पेटी खुलते ही पूरा जवाब मिल जाएगा।

रविन्द्र सिंह भाटी को बालोतरा एसपी कुंदन कुंवरिया ने दोपहर में वार्ता के लिए बुलाया था। करीब एक घंटे की वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद दूसरे दौर की वार्ता हुई। वार्ता में बालोतरा एसपी कुदंन कंवरिया, एएपी धमेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। भाटी समर्थक धरने के दौरान नेशनल हाईवे बालोतरा-बाड़मेर को जाम करना चाहते थे, लेकिन रविंद्र सिंह ने अपील की कि हाईवे नहीं रोकें। शांति बनाए रखें। तब समर्थक हाईवे के पास ही टेन्ट लगाकर बैठ गए थे।

(Udaipur Kiran) /रोहित/संदीप

Most Popular

To Top