Uttar Pradesh

अपडेट : 32 घंटे बाद भी जारी है लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

अग्रवाल स्टील के बाहर जमी टीम की गाड़ियां
अग्रवाल स्टील के बाहर जमी टीम की गाड़ियां

झांसी,14 मार्च (Udaipur Kiran) । महानगर के बड़े लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों में पिछले 32 घंटों से लगातार सीजीएसटी की टीम की कार्रवाई जारी है। टीम उनके व्यापार संबंधित सभी प्रपत्रों को खंगालने में जुटी है। अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत जेएस स्टील व मीनाक्षी स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने उनके कार्यालय, गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। हालांकि इस जांच और छापेमारी की कोई भी आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन के हिसाब से लाखों रुपयों की टैक्स चोरी की शिकायत टीम को मिली थी। उसके बाद अचानक छापेमारी की गई है।

गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाड़ियों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत तीन लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर उसपर छापेमारी करते हुए जीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की।

टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) /महेश/राजेश

Most Popular

To Top