RAJASTHAN

(अपडेट) भागीरथ चौधरी, सुखबीर सिंह जौनापुरिया और दुष्यंत सिंह ने भरा नामांकन

Bhagirath Chaudhary from Ajmer, Sukhbir Singh Jaunapuriya from Tonk-Sawai Madhopur and Dushyant Singh from Jhalawar filed their nominations.
Bhagirath Chaudhary from Ajmer, Sukhbir Singh Jaunapuriya from Tonk-Sawai Madhopur and Dushyant Singh from Jhalawar filed their nominations.

जयपुर, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने विशाल नामांकन सभा के बाद नामांकन दाखिल किया। इस दौरान साथ में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ,टोंक भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ,टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल मौजूद रही।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने नामांकन सभा के बाद अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश सह-प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर विधायक विधायक रामस्वरूप लांबा, विधायक शत्रुघन गौतम, विधायक अनिता भदेल, अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, लोकसभा संयोजक और मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, देव नारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, अजमेर मेयर बृजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन और भाजपा पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने नामांकन भरा। इस दौरान नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि भाजपा ने मुझे पांचवीं बार झालावाड़-बांरा की जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मुझे पूरा विश्वास है, कि झालावाड़-बारां की जनता भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आतुर है। झालावाड़ -बारां संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से पांचवीं बार नामांकन भरा है। यह नामांकन झालावाड़ -बारां परिवार के आमजन का नामांकन है और यह चुनाव , क्षेत्र की देवतुल्य जनता का चुनाव है। प्रत्येक मतदाता दुष्यंत सिंह बनकर चुनाव लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दे सके।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top