HEADLINES

‘भाजपा को जानें’ के तहत 9 देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समझेंगे चुनावी रणनीति

भाजपा

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव 2024 को समझने के लिए 9 देशों के करीब एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भारत आ रहे हैं। ‘भाजपा को जानें’ कार्यक्रम के तहत चुनावी प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए ये प्रतिनिधि बुधवार को पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा के विदेश विभाग के अनुसार पहली बार 9 देशों के 17 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पार्टी के निमंत्रण पर 1 से 5 मई तक भारत दौरे पर आ रहे हैं।

भाजपा के अनुसार ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मॉरीशस, नेपाल, रूस, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और वियतनाम सहित 9 देशों से आने वाले प्रतिनिधि 1 मई को भारतीय चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ भाजपा की चुनाव अभियान रणनीतियों को समझने के लिए नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। उसके बाद इन प्रतिनिधियों के समूह में ये लोग अलग अलग राज्यों में 2 से 5 मई तक भाजपा के चुनाव अभियान को करीब से जानने के लिए चुनाव क्षेत्र का दौरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर ‘भाजपा को जानें’ अभियान की शुरूआत की गई थी।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Most Popular

To Top