Uttar Pradesh

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के दो छात्रों ने यूपी के टॉप टेन में

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के दो छात्रों ने यूपी के टॉप टेन में बनाई जगह
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के दो छात्रों ने यूपी के टॉप टेन में बनाई जगह

कानपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होते ही बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज कानपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, हो भी क्यों न यहां के दो छात्र इंटरमीडिएट में प्रदेश में टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे। एक ने सातवां तो दूसरे ने 10वां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही हाईस्कूल में नौ छात्र जनपद के टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में अंजू कुमारी ने 96.60 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में सातवां और जनपद में चौथा स्थान हासिल किया। प्रत्यूष गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में दसवां एवं जनपद में सातवां स्थान लाया। इसके साथ ही 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर शान्तनु यादव जनपद में नवें स्थान पर रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में अंश सचान और शशि शेखर बाजपेयी ने 96.33 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में संयुक्त रुप से छठे स्थान पर रहे। दिव्यांश गुप्ता और श्रेयश शुक्ला 96.17 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में सातवां, प्रिंस गुप्ता आठवां, खुशी सिंह और ऋषभ गुप्ता 95.83 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में नवां, अमित कुमार और वैभवी मिश्रा ने 95.5 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में संयुक्त रुप से 10वां स्थान हासिल किये।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 87 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये और इंटरमीडिएट परीक्षा में 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक वीरेन्द्रजीत सिंह, अध्यक्ष रमाकांत मिश्र, प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी ने छात्र-छात्राओं को सराहनीय सफलता के लिए बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किये।

(Udaipur Kiran) /राजेश

Most Popular

To Top