CRIME

नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार जालसाजों के साथ पुलिस टीम:फोटो बच्चा गुप्ता

-शिवपुर पंचक्रोशी मार्ग पर आफिस खोल कर लम्बे समय से बेरोजगारों को ठग रहे थे जालसाज

वाराणसी, 03 मई (Udaipur Kiran) । नामी गिरामी कम्पनियों में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पंपलेट में विज्ञापन छापकर जालसाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसओजी टीम और शिवपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के पास से पुलिस टीम ने दो लैपटाप, एडाप्टर, पांच कीमती मोबाइल फोन, पांच कीपैड मोबाइल, दो बैंक पासबुक, एक बैनर, 2937 पंपलेट, एक लकड़ी का नेम प्लेट, एक रजिस्टर, 22 नियुक्ति पत्र, एक लैंडलाइन टेलीफोन आदि बरामद किए।

गिरफ्तार जालसाजों को पुलिस लाइन के नवीन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया किया। डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज जय प्रकाश नगर गोंडा गढ़ी मेडू उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी नितिन कुमार उपाध्याय, वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज निवासी रेशमा भोजूबीर पंचकोशी मार्ग पर वी. के. ग्रुप ऑफ कम्पनीज नाम से कार्यालय खोल कर लम्बे समय से जालसाजी कर रहे हैं। दोनों एयरपोर्ट, पारले जी, बिस्लरी, अमूल डेयरी सहित नामी गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर पंपलेट छपवा कर युवाओं में बांटते हैं।

पंपलेट पढ़कर युवा दिए गए नंबर पर जब संपर्क करते तो दोनों नौकरी दिलाने के नाम पर पहले अवैध रूप से धन उगाही करते। फिर व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट मंगवाकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवाकर दे देते थे। लगातार ऐसी शिकायत मिलने पर एसओजी और शिवपुर पुलिस को इनके गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। सटीक सूचना पर दोनों को यूपी काॅलेज के पास से पुलिस टीम ने दबोच लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी कंपनी पंजीकृत नहीं है। लेकिन बेरोजगार युवाओं पर प्रभाव डालने के लिए आफिस में छह से सात हजार रुपये प्रतिमाह पर चार लड़कियों को नौकरी पर दो माह से रखा है। हमलोग बेरोजगार युवकों से अपने आफिस में काम करने वाले संदीप के खाते में रूपये मंगवाते थे। नितिन बेखौफ अपने पिता के खाते में भी जालसाजी का रुपया ट्रांसफर करवा लेता था।

दोनों ने बताया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में वे यह काम कर रहे थे। जालसाजों को गिरफ्तार करने में शिवपुर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी, दरोगा शेषनाथ गौड़, जितेन्द्र गुप्ता, भरत चौधरी, हरिकेश और एसओजी टीम में प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, दरोगा गौरव कुमार सिंह, विनोद विश्वकर्मा, मुख्य आरक्षी विजयशंकर राय आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/दिलीप

Most Popular

To Top