Bihar

पूर्वी चंपारण में व्रजपात से दो की मौत,तीन जख्मी

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,09मई (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार तीन दिन से मेघ गर्जन के साथ हो रही बारिश और व्रजपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सभी की मौत अलग अलग जगहों पर हुई।पहली घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुधिया गांव में हुई है,जहां तेज आंधी से बचने के लिए एक किशोर अपने दोस्तों के साथ पेड़ के नीचे छिपा था,इसी बीच अचानक बारिश होने लगी।तभी एक तेज गर्जन के साथ वज्रपात उसी पेड़ पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान असलम आलम के पुत्र शबीर आलम (12) के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ गए तीन बच्चे घायल हो गए है। जिनका इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा हैं।

दूसरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपूर मठिया की है, जहां एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से पूरा घर जल कर राख हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, हालांकि इस घटना में कोई भी जान की क्षति नहीं हुई है।

तीसरी घटना बिजधरी ओपी क्षेत्र के सुन्दरापुर मलाही गांव की है। जहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई है। मृतका की पहचान हरेंद्र राय के 19 वर्षीय पुत्री रिंटू कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि बारिश शुरू होने पर रिंटू घर से कुछ दूरी पर बंधे भैंस को लाने गई थी।इसी दौरान तेज गर्जन के साथ गिरे आसमानी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top