Haryana

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

फरीदाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में साइबर थाना एनआईटी ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के आरोपितों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्डधारकों का डाटा और 10600 रुपये नकद बरामद कर उनकी कार को भी सीज किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 12 जनवरी 2024 को साइबर थाने में धोखाधड़ी की एक एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें आरोपितों ने पीड़ित सुनील के साथ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 43,500 की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने तकनीकी तथा सूचनाओं के आधार पर दिल्ली से दीपक तथा सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया। दीपक दिल्ली के सुभाष नगर तथा सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है।

प्रवक्ता के अनुसार आरोपिताें ने पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि आरोपितों के साथ एक लड़की तथा दो अन्य लड़के भी शामिल हैं। आरोपित अर्टिगा गाड़ी में बैठकर ही क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनका कार्ड नंबर, सीवी मांगते थे। जिसके पश्चात यह क्रेडिट कार्ड से पैसे असम में रहने वाले साथी के खाते में डलवाते थे और वहां से पैसे यहां दिल्ली एनसीआर में निकलवा लेते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों के खिलाफ इससे पहले भी दिल्ली में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है।

(Udaipur Kiran) /मनोज/सुमन

Most Popular

To Top