CRIME

दवा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर 52 लाख ठगी में दो गिरफ्तार

दवा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये की ठगी, दो जालसाज गिरफ्तार 

देहरादून,14 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने दवा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये ठगने के आरोप में देहरादून से दो लोगों को जालसाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जालसाजों के विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून उत्तराखंड में चार, थाना सिविल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में एक व थाना प्रतापनगर भीलवाडा राजस्थान में एक मुकदमा दर्ज है।

बताया गया कि विगत 9 मार्च को रामकेवल पुत्र रामलखन निवासी प्रोपराइटर जेआर फर्मासुयूटिकल प्लॉट नंबर 27 सिडकुल हरिद्वार से टेंडर दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये की ठगी हुई थी। पीड़ित ने धोखाधड़ी करने वाले जालसाज प्रकाश चंद्र उपाध्याय पुत्र स्व. भास्करानंद उपाध्याय निवासी 4एफ लेन नंबर चार कलिंका विहार मोहकमपुर थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने जालसाज प्रकाश चंद के साथ उसके साथी सौरभ वत्स उर्फ सौरभ शर्मा पुत्र ब्रजमोहन वत्स निवासी मेन अम्बाला रोड राधकृष्ण मंदिर के पास सहारनपुर उत्तर प्रदेश व हाल पता अठूरवाला जॉलीग्रांट थाना डोईवाला देहरादून को गिरफ्तार कर निया है।

फर्जी बिल से यकीन दिलाकर ठगा

पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार जालसाज ने सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स के माध्यम से रामकेवल की मुलाकात हुई थी। दवा व्यवसायी रामकेवल को दवा की सप्लाई का टेंडर दिलाने के बहाने उसे सचिवालय ले लाया। फिर सौरभ और प्रकाश चंद्र ने फर्जी सूचना मेमो जारी कर विभिन्न मदों में खर्च होने के नाम पर कुल 51.74 लाख रुपये के फर्जी बिल रामकेवल को दिए थे। यह देख रामकेवल को यकीन हो गया था कि टेंडर उसके नाम से जारी हो गया है। इसके बाद रामकेवल से 51,74,440 रुपये उसे दे दिए।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top