Uttrakhand

हथियारों के दो सप्लायर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 03 मई (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना क्षेत्र में कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की सयुक्त टीम क्षेत्र में अवैध असलहा की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गुजर डेरा धनौरी नहर पटरी लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपितों के पास से दो पिस्टल व तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम साहिल पुत्र मुर्सलीन और आसिफ पुत्र मकसूद निवासी रामपुर बताया।

आरोपितों ने बताया कि वह लंबे समय से अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस पूछताछ में अन्य नाम भी उन्होंने बताए हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / रजनीकांत/सत्यवान

Most Popular

To Top