Haryana

हिसार : पानी को अमृत समान मानें, नालियों में न बहने दें: सुमन

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी।

हिसार, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व जल दिवस के अवसर पर गांव किरतान में शुक्रवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र और आजाद हिन्द युवा क्लब किरतान ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर समाजसेवी सुमन ने कहा कि आज जल की किल्लत बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। यदि आज हम समझ नहीं पाए तो कल बहुत देर हो जाएगी। जल बचाने के लिए आज से काम शुरू कर दें ताकि आने वाली पीढिय़ों का प्राकृतिक संसाधन की कमी से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि जितनी सुविधा सरकार देती है पानी की, कुछ लोग उतनी ही लापरवाही करते हैं। पानी व्यर्थ बहता रहता है और नालियों में चलता है। पानी को अमृत समान मानना चाहिए, हमें यह नालियों में बहने से बचाना है। इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, समाज सेवी मुकेश कुमार, अनीता आर्य, पूजा, दीपिका, प्रोमिल आर्य, मोनिका, रोहतास प्रधान, सलोनी आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर/सुमन

Most Popular

To Top