CRIME

जयपुर शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन सप्लायर गिरफ्तार

Three suppliers of illegal liquor smuggling arrested in Jaipur city

जयपुर, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करणी विहार, मुहाना एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई कर आबकारी अधिनियम में तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध देशी शराब के 305 पव्वे एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीएसटी ने करणी विहार, मुहाना एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए नेम सिंह निवासी कुचेरा जिला नागौर हाल करधनी जयपुर,किसन सांसी निवासी देवली टोंक हाल शिप्रापथ जयपुर और गणेश निवासी निवाई जिला टोंक हाल कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया है और वहीं पुलिस ने मौके से 305 अवैध देशी शराब के पव्वे और एक दुपहिया वाहन बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Most Popular

To Top