CRIME

फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को देने वाले तीन गिरफ्तार

आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित

गाजियाबाद,15 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने लोगों की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर व फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को बेचकर साइबर अपराध को अंजाम देने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01 अकाउंट किट ( 01 चैकबुक , 01 डैबिट कार्ड व 01 सिम) , 02 एटीएम कार्ड , 04 सिम कार्ड व 02 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह जानकारी एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने दी ।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर लोगों की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर, उनके सिम का प्रयोग कर बैंको में खाते खुलवाकर व उन सिमों व खातों को साइबर फ्रॉडकर्ताओं को बेंचकर धन अर्जित करते थे। पुलिस ने

पवन चौबे निवासी विजयनगर, राजेश सिंह निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ल तथा रवि कुमार पुत्र यादराम निवासी नंगली नजफगढ को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग लोगों को लोभ-लालच देकर बैंको में खाते खुलवा देते है । जिसकी चैक बुक एटीएम कार्ड , सिम व खाते से सम्बन्धित इन्टरनेट बैंकिग यूजर आईडी पासवर्ड व उन खातों से लिंक खाताधारकों का सिम कार्ड अपने पास रख लेते है । जिनको हम स्कैम, साइबर फ्रॉड व धोखाधडी करने वालो को 20-25 हजार रुपए में बेंच देते हैं । खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को हम लोग 3-5 हजार रुपये देते है । इस प्रकार इस कारोबार में हम लोगों को काफी पैसे बच जाते हैं । जो सिम हमारे पास मिले हैं यह सभी अन्य व्यक्तियों की आईडी पर लिए हैं । जिनका प्रयोग हमारे किटों के ग्राहक लोग अन्य लोगों को कॉल करके नौकरी व पैसे कमाने का झाँसा देकर उनसे पैसे अकाउन्ट में डलवाते हैं । इस काम में हमारा साथ हमारा एक साथी हर्ष पुत्र पुरुषोत्तम दत्त निवासी द्वारका दिल्ली खाते बिकवाने में हमारी मदद करता है ।

(Udaipur Kiran) /फरमान अली/बृजनंदन

Most Popular

To Top