Sports

थॉमस कप बैडमिंटन: भारत ने इंग्लैंड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

Thomas Cup badminton-Indian in quarterfinal

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गत चैंपियन भारत ने सोमवार को ग्रुप सी मुकाबले में इंग्लैंड पर 5-0 की आसान जीत के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) थॉमस कप 2024 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम, अब अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में इंडोनेशिया से भिड़ेगी।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय महिलाओं ने भी लगातार दो जीत के साथ उबेर कप 2024 के अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का कर लिया है और अपने आखिरी ग्रुप ए मुकाबले में मंगलवार को चीन से भिड़ेंगी।

पुरुषों के ग्रुप सी मुकाबले में दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय ने हैरी हुआंग को 21-15, 21-15 से हराकर टीम को विजयी शुरुआत दी।

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इसके बाद बेन लेन और सीन वेंडी की अंग्रेजी जोड़ी को एक घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-15 से शिकस्त दी और भारत की बढ़त 2-0 कर दी।

टीम प्रबंधन ने अगले एकल मुकाबले के लिए लक्ष्य सेन को आराम देने का फैसला किया, किदांबी श्रीकांत ने नदीम दल्वी को 21-16, 21-11 से हराकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। इसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने बीटी रोरी ईस्टन और एलेक्स ग्रीन की जोड़ी को 21-17, 21-19 से हराया और किरण जॉर्ज ने चोलन कायन को 21-18, 21-12 से हराकर भारत को 5-0 से जीत दिला दी। इसके साथ ही भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top