RAJASTHAN

पानी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ी महिलाएं आश्वासन के एक घंटे बाद उतरीं

टंकी पर चढ़ी महिलाएं।

भरतपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भुसावर थाना इलाके में पानी नहीं आने से नाराज महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई। इसके साथ ही लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। घटना की सूचना पर जलदाय विभाग के एईएन तुरंत मौके पर पहुंचे और जल्द ही पानी आने का आश्वासन दिया। इसके एक घंटे बाद महिलाएं पानी की टंकी से उतरी।

बरपाड़ा कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि दो दिन से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा। जिसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इसलिए वह पानी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी हैं। महिलाएं सुबह पानी की टंकी पर चढ़ी और एक घंटे बाद टंकी से उतर गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि, कस्बे में कुछ अवैध पानी के कनेक्शन हो गए हैं। इसलिए कस्बे के लोगों के लिए पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही। दो दिन के अंदर पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद महिलाएं पानी की टंकी से उतरीं।

(Udaipur Kiran) /रोहित/संदीप

Most Popular

To Top