HEADLINES

ज्ञानवापी परिसर के गुंबद हटाने की मांग वाली अर्जी पर सात मई को होगी सुनवाई

वाराणसी, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ज्ञानवापी परिसर स्थित गुंबद को हटाने की मांग वाले मामले में सोमवार को सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के बीच वादी पक्ष के अधिवक्ता से जानकारी ली कि सभी पक्षों को नोटिस दिया गया कि नही। इस पर अधिवक्ता ने बताया कि सभी को नोटिस भेजी गई है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि सात मई निर्धारित की। नंदीजी महाराज विराजमान और लखनऊ के जन उद्घोष सेवा संस्था की सदस्य आकांक्षा तिवारी, दीपक प्रकाश शुक्ला, अमित कुमार, सुविद प्रवीण ने वाद दाखिल कर ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद को हटाते हुए विश्वनाथ मंदिर न्यास को सौंपने की मांग की है।

वाद में कहा गया गया है कि मस्जिद से गुम्बद हटाकर मंदिर का रूप दिया जाए। वाद के जरिए ज्ञानवापी परिसर में नमाज पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है। अर्जी में कहा गया है कि मुस्लिम आक्रांताओं ने विश्वनाथ मंदिर के स्वरूप को तोड़कर मस्जिद के गुम्बद बनाए हैं। जिसे हटाया जाए और विश्वनाथ मंदिर न्यास को सौंपते हुए मंदिर का पुन: रूप बनाया जाए। प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता ने वाद के खिलाफ आपत्ति दाखिल किया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर/प्रभात

Most Popular

To Top