Jharkhand

अतिथियों और मुलाकातियों की सूची चैंबर ऑफ कॉमर्स और एनजीओ ने तय की थी : प्रतुल शाहदेव

  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

रांची, 9 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को निर्मला सीतारमण के होटल रेडिसन ब्लू के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान वायरल हुए फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं था। इसे चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और बदलता झारखंड एनजीओ ने आयोजित किया था।आमंत्रित अतिथियों की पूरी सूची इन्हीं दोनों संगठनों के सौजन्य से तैयार हुई थी। मुलाकातियों की भी सूची इन्हीं दोनों संगठनों ने तय की थी।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विपक्ष जिस तस्वीर को लेकर हाय तौबा मचा रहा है, वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति हो गई है।निर्मला सीतारमण और बाबूलाल मरांडी चैंबर और बदलता झारखंड के द्वारा तय किए गए मुलाकातियों से शिष्टाचार मुलाकात कर रहे थे।

प्रतुल ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वित्त मंत्री के साथ तस्वीर खिंचवा लेने से उनका गुनाह कम हो जाएगा तो वह मुगालते में हैं।यह नरेन्द्र मोदी का न्यू इंडिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम लगातार चलती रहेगी। वर्तमान सरकार में किसी की किसी के साथ तस्वीर आ जाने से उसको रियायत मिल सकती है, यह सोचना भी हास्यास्पद है। सुप्रीम कोर्ट ने भी पीएमएलए को आतंकवाद जैसा अपराध माना है।प्रतुल ने कहा कि झारखंड में विपक्षी नेताओं और उनके शागिर्दों के यहां अरबों रुपये की अब तक रिकवरी हो चुकी है। उसी से बदहवास होकर यह राई का पहाड़ बनाने में लगे हैं।

(Udaipur Kiran) /वंदना

Most Popular

To Top